khilone waleki awaz me kya visasta thi
Answers
Answer:
बहुत मादक तथा मधुर ढंग का आवाज
Explanation:
खिलौनेवाला बहुत मादक तथा मधुर ढंग से आवाज लगाता था | उसकी आवाज सुनकर सुननेवाला अस्थिर हो उठता था | निकट के मकानों में हलचल मच जाती | छोटे-छोटे बच्चों को अपनी गोद में लिए हुए युवतियाँ चिकों को उठाकर छज्जों पर से नीचे झाँकने लगती | गलियों तथा उनके अंतर्व्यापी छोटे-छोटे उद्यानों में खेलते तथा इठलाते हुए बच्चों का झुण्ड उसे घेर लेता |
खिलौनेवाले की आवाज सुनकर गलियों तथा उनके अंतर्व्यापी छोटे-छोटे उद्यानों में खेलते तथा इठलाते हुए बच्चों के झुण्ड आकर उसे घेर लेते | बच्चे खिलौने देखकर पुलकित हो उठते | वे पैसे लाकर खिलौनों का मोल-भाव करने लगते | वो खिलौनेवाले से पूछते “इछका दाम क्या है, औल इछका औल इछका ?” खिलौनेवाला बच्चों को देखता, उनकी नन्ही-नन्ही अँगुलियों तथा हथेलियों से पैसे ले लेता और बच्चों की इच्छानुसार उन्हें खिलौने दे देता |