khoda pahad nikli chuhiya
(i)Arth
(ii) vakya
Answers
Answer:
खोदा पहाड़ निकली चुहिया का अर्थ है ' अधिक परिश्रम किन्तु लाभ कम '। वाक्य प्रयोग- दो महीने से सोने के लालच में सारे घर को खोद डाला लेकिन मिला मात्र चाँदी का एक सिक्का, यही होता है खोदा पहाड़ निकली चुहिया।
खोदा पहाड़ निकली चुहिया। मुहावरे का अर्थ एवं वाक्य प्रयोग :
मुहावरा : खोदा पहाड़ निकली चुहिया
अर्थ : किसी बड़े कार्य करने के बाद भी उसका परिणाम खास न होना, बहुत अधिक परिश्रम करने के बाद भी उसका लाभ बेहद कम मिलना।
वाक्य प्रयोग-1 : रमेश ने इतने जोर-शोर से प्रचार किया कि उसे एक फिल्म में बड़ा रोल मिला है, जब फिल्म आई तो रमेश की एक गाने मात्र एक मिनट की झलक और एक डायलाग था। इसे कहते हैं, कि खोदा पहाड़ निकली चुहिया।
वाक्य प्रयोग-2 : दुकान पर बोर्ड लगा था कि 1000 रूपये की खरीदारी पर एक आकर्षक उपहार मिलेगा। जब 1000 रुपये की खरीदारी की तो 10-20 वाली एक प्लास्टिक की बोतल मिला, यानि खोदा पहाड़ निकली चुहिया।
व्याख्या :
मुहावरे एक उदाहरण की तरह होते है, जिनको भाषा में इस्तेमाल करके हम कठिन बातों को भी बड़ी आसानी के साथ दूसरों को समझा सकते हैं। मुहावरे अतीत में घटना घटी किसी घटना या कालक्रम से भी उत्पन्न होते हैं। मुहावरों के प्रयोग से भाषा शैली सरस, रोचक और प्रभावपूर्ण बन जाती है और उसका असर भी बेहद प्रभावशाली होता है। मुहावरों का प्रयोग कर अपनी बात को प्रभावशाली ढंग से कहा जा सकता है ।