Hindi, asked by anjaliraghwani4, 4 days ago

Khoda Pahad Nikli chuhiya Par Ek story in Hindi ​

Answers

Answered by bhavana6877
17

Answer:

खोदा पहाड़ निकली चुहिया हिंदी कहानी, एक बार की बात है एक राज्य में एक राजा राज्य करता था राजा के पास मंत्री आया और बोला किसी का पत्र है राजा बोला किसका पत्र है मंत्री ने कहा उसी महारानी ने भेजा है महाराज, महारानी दुबारा धमकी दे रही है कि सारी बातें मानने नहीं तो वह हमारे राज्य पर हमला कर देगी और युद्ध करना चाहते हैंराजा बोला but हम तो उसकी बात मानने से पहले ही मना कर चुके हैं हम उस से नहीं डरते मंत्री बोला but महाराज इस पत्र को पढ़ने के बाद तो मुझे भी डर लगने लगा है राजा बोला ऐसा क्या लिखा है इस पत्र में मंत्री ने पत्र पढ़ना शुरू किया उसमें लिखा था महारानी लिखती हैं कि आपने फौज में जो जवानों की भर्ती शुरू की है उन सभी जवानों को उन दोगुनी तनख्वाह पर खरीद लिया हैअब जवान महारानी के लिए युद्ध करेंगे अब वह आपके लिए ना तो युद्ध करेंगे और ना ही आपके राज्य में रहेंगे राजा बड़ा ही दुखी हो गया और बोला यह तो अच्छा नहीं हुआ मंत्री जी, मंत्री ने बोला महाराज वैसे तो यह ठीक ही है वह Because वह सिपाही देशद्रोही थे जो महारानी से जा मिले तो उनका क्या भरोसा कैसे धोखेबाजों से तो जितनी जल्दी हो पीछा छूटना ही अच्छा है

Similar questions