Hindi, asked by sahirraeen410, 6 months ago

khoon pasina mai kon
sa samas h​

Answers

Answered by abhishekpatel59259
8

Answer:

बहुव्रीहि समास

Explanation:

Plz Mark as Brainlist✌️

Answered by sadiaanam
0

Answer: खून-पसीना में द्वंद्व समास हैं।

Explanation:  समास शब्द-रचना की ऐसी प्रक्रिया है जिसमें अर्थ की दृष्टि से परस्पर भिन्न तथा स्वतंत्र अर्थ रखने वाले दो या दो से अधिक शब्द मिलकर किसी अन्य स्वतंत्र शब्द की रचना करते हैं।

द्वंद्व समास:-

इस समास के दोनों पद प्रधान होते हैं तथा विग्रह करने पर योजक या समुच्चय बोधक शब्दों का प्रयोग होता है। जैसे- माता-पिता, भाई-बहन, राजा-रानी, दु:ख-सुख, दिन-रात, राजा-प्रजा।

"और" का प्रयोग समान प्रकृति के पदों के मध्य तथा "या" का प्रयोग विपरीत प्रकृति के पदों के मध्य किया जाता है।

उदाहरण: माता-पिता = माता और पिता (समान प्रकृति)

गाय-भैंस = गाय और भैंस (समान प्रकृति)

धर्माधर्म = धर्म या अधर्म (विपरीत प्रकृति)

सुरासुर = सुर या असुर (विपरीत प्रकृति)

द्वन्द्व समास के तीन भेद होते हैं-

इतरेतर द्वन्द्व,

समाहार द्वन्द्व,

वैकल्पिक द्वन्द्वl

https://brainly.in/question/27029667

#SPJ1

Similar questions