khushi kya hA in hindi
Answers
Answer:
in hindi ya in English bhai aapne Hindi m hi likha h.....
....
खुशी—वह गुण जो हमें परमेश्वर से मिलता है
प्यार
खुशी
शांति
सब्र
कृपा
भलाई
विश्वास
कोमलता
संयम
आज हर इंसान खुश रहना चाहता है, मगर इन आखिरी दिनों में ऐसी समस्याएँ आती हैं, “जिनका सामना करना मुश्किल” होता है। (2 तीमु. 3:1) किसी के साथ नाइंसाफी होती है, किसी को बीमारी से जूझना पड़ता है, किसी की नौकरी चली जाती है या फिर किसी अपने की मौत हो जाती है। इन वजहों से या दूसरी चिंताओं से लोगों की खुशी छिन सकती है। यहोवा के सेवक भी इन हालात में निराश हो सकते हैं और धीरे-धीरे अपनी खुशी खो सकते हैं। अगर आपके साथ ऐसा हुआ है, तो आप कैसे दोबारा खुशी पा सकते हैं?
इस सवाल का जवाब देने से पहले आइए समझें कि सच्ची खुशी क्या होती है और दूसरों ने किस तरह मुश्किल हालात में भी अपनी खुशी बनाए रखी है। फिर हम देखेंगे कि हम कैसे अपनी खुशी बरकरार रख सकते और इसे बढ़ा सकते हैं।