Accountancy, asked by yravi1211, 9 months ago

Khyati kitne Prakar ki hoti hai ​

Answers

Answered by shishir303
13

ख्याति अर्थात गुडविल एक तरह की अदृश्य संपत्ति होती है, जो किसी व्यवसायी/व्यापारी द्वारा अर्जित की जाती है। ख्याति का किसी भी व्यापार में बेहद महत्व होता है। यह वह अदृश्य संपत्ति है जिसे ना कोई देख सकता ना कोई छू सकता है, इसे केवल महसूस किया जा सकता है। अगर किसी व्यापारी की ख्याति अच्छी है तो उसके व्यवसाय का मूल्य बढ़ जाता है। उदाहरण के लिए किसी खाद्य पदार्थ को बनाने वाली कंपनी की ख्याति अच्छी है तो उसकी ख्याति के कारण ही उसके व्यापार में वृद्धि होती जाती है।

ख्याति दो प्रकार की होती है...

  • खरीद की हुई ख्याति
  • अर्जित की हुई ख्याति

खरीद की हुई ख्याति — वो ख्याति है, जिसके बदले में कोई प्रतिफल चुकाया जाता है। किसी व्यापार में संपत्ति को खरीदते समय संपत्ति से अधिक आने पर जो मूल्य चुकाया जाता है। वह अतिरिक्त मूल्य खरीद की हुई ख्याति  कहलाता है।

अर्जित की ख्याति — इस तरह की ख्याति किसी व्यापार को चलाने पर स्वतः अर्जित होती जाती है। ये ख्याति व्यापार को सफलतापूर्वक करके ग्राहक की संतुष्टि के आधार पर अर्जित की गई ख्याति होती है, ये ख्याति सकारत्मक या नकारात्मक दोनों तरह की हो सकती है।

Similar questions