Hindi, asked by brupam9701, 9 months ago

Ki sundarta ko banae rakhne ke liye upay in Hindi

Answers

Answered by bhattacharyataniya74
1

Answer:

Explanation:

  • नींबू सौंदर्य बढ़ाने में जबसे ज्यादा कारगर है। नहाने के पानी में नींबू का रस मिलाकर नहाने से ताजगी मिलती है। नींबू के रस में शहद मिलाकर बालों में लगाने से उसका रूखापन दूर होता है। 10 दिन के अंतराल में नींबू मिले गर्म पानी में पुदीना और तुलसी मिलाकर भाप लेने से निखार आता है। अंडे में नींबू मिलाकर लगाने से चेहरा चमक उठता है।
  • पके हुए केले को मसलकर उसमें एक चम्मच ग्लिसरीन मिलाकर अच्छी तरह फेटें। इस मिश्रण को चेहरे व गर्दन पर लगाएं। सूखने पर इसे मास्क की तरह ऊपर से नीचे की दिशा में निकालें। ऐसा करने से त्वचा में कसाव के साथ-साथ चमक भी आएगी।
  • त्वचा के पोषण के लिए टमाटर बहुत अच्छा है। टमाटर के गूदे में बेसन मिलाकर चेहरे पर मलें। सूखने के बाद इसे गर्म पानी से धो दें। चेहरे पर चमक आ जाएगी।
  • चंदन पाउडर को गुलाबजल के साथ मिलाकर चेहरे पर फेस पैक की तरह लगाएं। सूख जाने पर पानी से धो लें। रोजाना प्रयोग से चेहरे की त्वचा चमक जाएगी।
  • खीरे को कद्दूकस करके उसमें 2 चम्मच जैतून का तेल मिला  लें. फिर इस पेस्ट को चेहरे पर मलें. इससे स्किन में चमक आ जाएगी.
  • आधा चम्मच चिरौंजी कर्क दूध में पीसकर पेस्ट बना  लें. फिर इसे दूध में मिलाकर फिर चेहरे पर लगाएं. 15 मिनट  बाद धो लें. सप्ताह में दो बार ऐसा करें.
  • जामुन के गूदे के पेस्ट को दूध में मिलाकर लगाने से निखार आता है.

Similar questions