Kichad mein paida hone wali faslon ka naam likhiye
Answers
Answered by
166
कीचड़ में पैदा होने वाली फसलें
कमल (Lotus) - कमल वैसे तो फूल है लेकिन कमल के डंठल का उपयोग सब्जी की तरह किया जाता है. इसलिए यह भी एक प्रकार से फसल ही है।
गन्ना (Sugarcane) – गन्ने से चीनी तथा गुड़ प्राप्त होता है।
सिंगाड़ा (Water Chestnut) - पानी में पसरने वाली एक बेल में पैदा होने वाला एक त्रिकोण आकार का फल है। इसको छील कर इसके गूदे को सुखाकर और फिर पीसकर आटा बनाया जाता है। भारत में लोग उस आटे से बनी खाद्य वस्तुओं का सेवन व्रत उपवास में करते हैं।
धान (Paddy) – धान एक मुख्य फसल है जिससे चावल निकाला जाता है। धान की फ़सल के लिए सबसे अधिक पानी की आवश्यकता होती है।
Answered by
31
Ganna
Chawal
Angoor
Leechi
Kamal
Similar questions