Hindi, asked by Hrishika076, 10 months ago

KIN BATO SE GYAT HOTA HAI KI MADHAV DAS KA JIVAN SAMPANNATA SE BHARA THA AUR KIN BATON SE GYAT HOTA HAI KI VAH DUKHI NAHIN THA​

Attachments:

Answers

Answered by siddhi9966
13

Answer:

उसके पास बहुत सारे महल है परंतु सभी सुने हैं उसमें कोई नहीं चहचहाता। अपने महल में खुशियां लाने के लिए वह उस छोटी सी चिड़िया की खुशामद करता है उसे दुनिया के सभी सुख देने के लिए तैयार है। । माधव दास की बातों से पता चलता है कि उसका जीवन संपन्नता से भरा हुआ अवश्य है परंतु वह अपने जीवन से खुश नहीं

Explanation:

please mark me as branliest

Answered by shankara12081992
0

Answer:

माधवदास अपने लिए संगमरमर की एक नई कोठी बनवाते हैं। चिड़िया को धन का, सोने का घर बनवाने तथा मोतियों की झालर लटकाने का प्रलोभन देता है। वो चिड़िया से कहता है – ”मेरे पास क्या नहीं है। जो माँगो मैं वही दे सकता हूँ।” माधवदास जी की इन बातों से ज्ञात होता है कि वे कितने धनी-संपन्न थे।

वहीं दूसरी ओर ऐसा भी लगता है कि धन-संपन्न होने के बावजूद भी वे सुखी नहीं है। ख्याल-ही-ख्याल में वे संध्या को स्वप्न की भाँति गुज़ार देते हैं। वे चिड़िया से कहते हैं-”मेरा दिल वीरान है। वहाँ कब हँसी सुनने को मिलती है?” इससे यह स्पष्ट है कि वे सुखी नहीं थे।

Similar questions