Hindi, asked by shagaf45, 8 months ago

kis shasan ki tulna Tam Ke Prabhav Se Ki gai hai aur kyon?? this chapter name is kedi or KOKILA .kavi name is makhanlal Chturvarti.​

Answers

Answered by expertgenius1st
6

Answer:

कवि माखनलाल चतुर्वेदी ने ‘कैदी और कोकिला’ कविता के माध्यम से कवि ने तत्कालीन ब्रिटिश शासकों द्वारा स्वतंत्रता आंदोलन करने वाले देशभक्तों पर किए जाने वाले अत्याचारों का वर्णन किया है। कवि ने बताया है कि स्वतंत्रता सेनानी जेल में बंद होने पर भी अपना साहस और हिम्मत नहीं खोते थे तथा महात्मा गांधी द्वारा चलाए गए अहिंसा आंदोलन में अपना पूरा योगदान देने के लिए हमेशा तत्पर रहते थे।इस कविता में कवि ने जेल में एकांत और उदास जीवन व्यतीत करते हुए कोयल से अपने हृदय की पीड़ा और असंतोष का भाव व्यक्त किया  था। कवि ने इस कविता में कैदियों को कारागार में दिए जाने वाले तरह-तरह के कष्टों और दुखों की ओर भी संकेत किया है।

उत्तर :-

कवि ने अंग्रेजी शासन की तुलना तम (अंधकार) के प्रभाव से की है। अंधकार निराशा का चिह्न है ;दुखों का आधार है ।अंग्रेजी शासन में भारत वासियों के हृदय में निराशा का अंधकार भर दिया था देशभक्तों को दुखों के अतिरिक्त कुछ नहीं दिया था। अंग्रेजी शासन द्वारा किए जाने वाले अत्याचार पूर्ण कार्य भी काले हैं।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।

Answered by Priyanshidagar
3

Answer:

अग्रेजी शासन की तुलना तम के प्रभाव से की गई है क्योकि पूर्व समय मे अंग्रेज़ किसी भी व्यक्ति को बिना किसी अपराध के जेल में डाल देते थे तथा उन पर जुल्म करते थे। जो भी स्वतंत्रता सेनानी उभरकर आता वे उन्हें भी बिना कारण कारागार में डाल देतें थे।

Similar questions