kisan andolan ke vishay par do kisan bhaiyon k beech samvad likhen plzz it's urgent tomorrow is my exam
Answers
Answer:
संवाद लेखन
राम : सरकार ने तो हद कर दी। लोगों को अपना हक़ दे है नहीं रही।
श्याम : अरेह भाई राम कोंसी मांगें हैं अब तुम्हारी ?
राम : सरकार ने एमएसपी हटा दिया है।
श्याम : क्या तुमने बिल पढ़ा है ? सरकार ने एमएसपी हटाया नहीं बल्कि दो गुना के दिया है ।
राम : ये तुम क्या कह रहे हो ? तुम खबरें नहीं पढ़ते क्या ?
श्याम : बिल्कुल पढ़ता हूं लेकिन मैंने बिल भी पढ़ा है ।
राम : अब तो सारा प्राइवेट कंपियों को ही बैचना पड़ेगा।
श्याम : हम पहले ही बेचते हैं उनको। अब तो सरकार ने हमें पूरे हिन्दुस्तान में बैचने के आज़ादी दे दी।
राम : और जो हमारी मांगें जो आज तक पूरी नहीं हुई उनका क्या ?
श्याम : सारी मांगें तोह पूरी कर दी हैं। 2008 में जो आंदोलन हुआ था वह सभी मांगें पूरी हुई है बिल में।
राम : अच्छा आज में बिल पढूंगा, फिर बात करेंगे ।
श्याम : हां पहले बिल पढ़लो, फिर देखना की सरकार का फैसला गलत है या सही। जो इन्सान साझदार है उससे पता है कि सरकार ने सही फैसला लिया है।
Explanation:
hope it helps.
plz mark mine as brainliest.
it's my original. ^_^