Hindi, asked by kaish5462, 1 year ago

Kisi aise vyakti ke bare me likhiye jiske dayalu swabhav ne aapko prabhavit Kiya ho

Answers

Answered by shishir303
2

               एक व्यक्ति के दयालु स्वभाव के बारे में वर्णन

स्वभाव से दयालु होना किसी मनुष्य का एक विशेष और सुंदर गुण है। मैं एक ऐसे व्यक्ति के बारे में बताता हूँ जिनका स्वभाव बहुत दयालु था और उनके दयालु स्वभाव ने मुझे बहुत प्रभावित किया।

हमारे शहर की जिस कॉलोनी में मैं रहता था, उस कॉलोनी में एक जनरल स्टोर था, उस जनरल स्टोर के मालिक का नाम राजीव मोंगा था। वह बड़े दयालु स्वभाव के व्यक्ति थे। उनकी दुकान पर यदि कोई भी गरीब व्यक्ति किसी भी समय आ जाता तो वह उसे खाली हाथ नहीं जाने देते। वो बोलते बहुत कम थे और ज्यादातर मौन व्रत ही धारण करते थे।

सुबह में उनका छोटा भाई दुकान पर बैठता था। वह दुकान पर थोड़ा देर से आते थे। लेकिन वो घर से सुबह ही निकल जाते थे और एक होटल से खाना के पैकेट बनवाते और उसे रास्ते में आस-पास की बस्ती के गरीबों को बांटते जाते थे। यह उनकी दिनचर्या का हिस्सा था। फिर दोपहर में वो दुकान पर आ जाते और रात तक दुकान पर ही रहते थे। भले ही उनकी दुकान पर ज्यादा बिक्री हुई हो या कम बिक्री हुई हो लेकिन यदि उनकी दुकान पर कोई गरीब व्यक्ति आ जाता तो अपनी दुकान में कोई न कोई खाने का सामान निकाल कर उसे खाने के लिये दे देते थे जिसमें केक, बिस्कुट आदि होते थे। वे इस बात की परवाह नहीं करते थे क्या मंहगा है या क्या सस्ता है। आसपास के लोगों में वे अपने दयालु स्वभाव के कारण लोकप्रिय थे और भगवान की कृपा से उनकी दुकान भी बहुत चलती थी, जबकि आस-पास उनके जैसी कितनी दुकानें थीं, पर लोग उनकी दुकान पर ही सामान लेने को खिंचे आते थे। शायद भगवान भी उनके दयालु स्वभाव से प्रसन्न थे।

Similar questions