Hindi, asked by namisha2002, 11 months ago

Kisi Aisi ghatna ke Vishay Mein likhiye Jab Kisi Ne Aap Ki Shikayat ki ho aur FIR aapke Kisi abhibhavak Ne aapse Uttar Manga Ho​

Answers

Answered by bhatiamona
4

(संस्मरण)

अभिभावक से शिकायत करने के संबंध में एक रोचक घटना

ऐसी एक घटना की याद आती है। मुझे कॉमिक्स पढ़ने का बहुत शौक था और मैं अक्सर अपने दोस्तों के साथ कॉमिक्स पढ़ता था। मैं कॉमिक्स घरवालों से छुपाकर पड़ता था। क्योंकि मम्मी-पापा पढ़ाई करने पर जोर देते थे। हम दो-तीन दोस्त लोग अक्सर अपने घर से स्कूल की किताबें लेकर एक बगीचे में चले जाया करते थे। घरवालों को लगता था कि हम लोग एकांत में पढ़ने के लिए जा रहे हैं, जबकि हम लोग कॉमिक्स छुपाकर रख लेते थे और किताब में छुपा कर पढ़ते थे। दूर से लगता था कि हम अपनी पढ़ाई कर रहे हैं लेकिन हम वास्तव में कॉमिक्स पढ़ रहे होते थे।

इसी तरह एक बार हम सब दोस्त लोग बगीचे में बैठे किताब के बीच कॉमिक्स रखकर पढ़ रहे थे, तभी मेरे पापा के दोस्त वहां आ गए। वह बगीचे में घूमने आए होंगे। मुझे देखकर वह मेरे पास आ गए और उन्होंने पीछे से मुझे किताब के बीच कॉमिक्स पढ़ते हुए देख लिया। फिर उन्होंने मुझे पुकारा। मैंने हड़बड़ा कर ऊपर देखा। तब उन्होंने कहा तुम यह क्या कर रहे हो? आज तुम्हारे पापा से तुम्हारी शिकायत करनी पड़ेगी। मुझे तो काटो खून नहीं और मैं सन्न रह गया। मैं कुछ जवाब न दे पाया।

पापा के दोस्त वहां से चले गए। शाम को डरते-डरते मैं घर आया। पापा जैसे ही घर पर आए, उन्होंने अपने कमरे में बुलाया और पूछा, तुम्हारा आजकल क्या चल रहा है? मैंने तुम्हारी शिकायत सुनी है, कि तुम कॉमिक्स बहुत पढ़ने लगे हो। स्कूल की पढाई के बहाने चुपचाप कॉमिक्स पढ़ते हो। मै सिर झुकाए चुपचाप सुनता रहा। वे बोलते रहे और उन्होंने मुझे बेहद डांट लगाई। उन्होंने बोला आज से तुम्हारा बाहर जाना बंद। तुम यही घर पर रहकर अपनी माँ के सामने पढ़ाई किया करोगे। तब से मैं पढ़ाई के नाम पर बाहर नहीं जा पाता और मम्मी के सामने ही पढ़ाई करता। इस तरह मेरा कॉमिक्स पढ़ना बिल्कुल बंद हो गया। थोड़े दिनों बाद मेरी काॉमिक्स पढ़ने की आदत छूट गई।

शैलेश दीक्षित

एक विद्यार्थी

Similar questions