Chemistry, asked by kumaramit22298, 10 months ago

Kisi bhi abhikriya Mein utprerak Kya Hai​

Answers

Answered by vinayyadav190832
0

Answer:

kisi kriya me utprerak uska kam aur uska energy aur uska kosis aur uska kam Karne ka kosis

Answered by roshinik1219
0

उत्प्रेरक

Step-by-step explanation:

उत्प्रेरक:

वह पदार्थ जो किसी रासायनिक अभिक्रिया का वेग परिवर्तित कर देता है और अभिक्रिया के अंत तक स्वयं अपरिवर्तित रहता है उस पदार्थ को उत्प्रेरक कहा जाता है तथा उस अभिक्रिया को उत्क्रमणीय अभिक्रिया कहते है |

  • उत्प्रेरक अभिक्रिया में भाग नहीं लेता है|
  • उत्प्रेरक  केवल अभिक्रिया के वेग मे परिवर्तित कर देता है
  • उत्प्रेरक के भौतिक संगठन में परिवर्तन हो सकता है|
  • उत्प्रेरक के रासायनिक संगठन में  परिवर्तन नहीं होता है |
  • उत्प्रेरक पदार्थ की अल्प मात्रा ही पर्याप्त होती है।
  • उत्प्रेरक उत्क्रमणीय प्रतिक्रियाओं में प्रत्यक्ष और विपरीत दोनों ओर की क्रियाओं को बराबर उत्प्रेरित करता है अत: उत्प्रेरक की उपस्थिति से प्रतिक्रिया की साम्य स्थिति में कोई परिवर्तन नहीं होता, केवल साम्यस्थापन के समय में ही अंतर हो जाता है।
Similar questions