Kisi Bhi Entrance Exam Ke Liye Kaise Taiyari Kare?????
Answers
don't study hard study smart
focus on reasoning
कैसे करे तैयारी-परिक्षपयोगी सुझाव(प्रतियोगिता परीक्षा की);
परीक्षा में पूछे गए प्रश्न सरल,किन्तु तार्किक होते है,जंहा तक गणित के प्रश्न-पत्र की तैयारी की है,तो उसके लिए एन सी ई आर टी की दसवीं तक पुस्तको का अध्धयन पर्याप्त माना जाता है,10वी तक का फार्मूला क्लियर होना चाहिए
जनरल इंटेलिजेंस एण्ड रेज़निंग और न्यूमेरिकल एबिलिटी के प्रश्नों को नियमित अभ्यास से ही हल कर सकते है,सामान्य अंग्रेजी,लघु निबन्धन/पत्र लेखन के लिये एक स्तरीय अंग्रेजी ग्रामर के पुस्तक के साथ-साथ,एक अंग्रेजी अखबार”द हिन्दू”आदि का अध्ययन करना चाहिए।
जनरल अवेरनेस के लिए 10वि स्तर की एन सी आर टी की विज्ञानं,इतिहास,अर्थशास्त्र,भूगोल और सविधान से जुड़ीं जानकारीक अध्ययन पर्याप्त होता है। करेंट अफ्फेयर्स के लिए सामान्य ज्ञान दर्पण,सक्सेस मिरर,समसायिक सागर,पत्रिका का अध्ययन करना लाभदायक होगा।
इसके अलावा बाजार में उपलब्ध पुराने प्रश्न पत्र के सेट(साल्व सहित),अरिहंत के प्रकाशित पत्रिका,,प्रतियोगिता सामान्य ज्ञान संग्रह”व सामान्य ज्ञान,लाभदायक हो सकता है।