Kisi denik samachar patra ke sampadak ko brickcha ki katai rokne ke liya patra likiya
Answers
Answer:
सेवा में ,
श्रीमान संपादक महोदय
सिकंदरा , जमुई
विषय : शहरों में बढ़ता प्रदूषण
महाशय
सविनय निवेदन है कि मैं सिकंदरा क्षेत्र का एक स्थानीय निवासी हूं मैं इस पत्र के माध्यम से आपका बताना चाहता हूं कि हमारे क्षेत्र में दिन-प्रतिदिन लोग इतने सारे पेड़ काटते जा रहे हैं कि मैं बता नहीं सकता । लोग अपनी इंधन के लिए और अपने जरूरतों के लिए पेड़ पर ही निर्भर है । जिसके कारण यहां की ढेर सारी पेड़े कट चुकी है । और अब लोग जंगल की ओर रवाना हो रहे हैं । अगर हमारे पेड़ नष्ट हो जाएंगे तब हम लोग भी नष्ट हो जाएंगे ।
अतः आपसे निवेदन है कि इस विषय को पत्रिका में छापे और लोगों का नजरिया बदलने की कोशिश करें । जिससे हमारे पेड़ बच सकें
भवदीय
रामलाल त्रिपाठी
Answer:
सेवा में ,
श्रीमान संपादक महोदय
अजमेर, राजस्थान
विषय : शहरों में बढ़ता प्रदूषण
महाशय
सविनय निवेदन है कि मैं सिकंदरा क्षेत्र का एक स्थानीय निवासी हूं मैं इस पत्र के माध्यम से आपका बताना चाहता हूं कि हमारे क्षेत्र में दिन-प्रतिदिन लोग इतने सारे पेड़ काटते जा रहे हैं कि मैं बता नहीं सकता । लोग अपनी इंधन के लिए और अपने जरूरतों के लिए पेड़ पर ही निर्भर है । जिसके कारण यहां की ढेर सारी पेड़े कट चुकी है । और अब लोग जंगल की ओर रवाना हो रहे हैं । अगर हमारे पेड़ नष्ट हो जाएंगे तब हम लोग भी नष्ट हो जाएंगे ।
अतः आपसे निवेदन है कि इस विषय को पत्रिका में छापे और लोगों का नजरिया बदलने की कोशिश करें । जिससे हमारे पेड़ बच सकें
भवदीय
रामलाल तिवारी