Kisi match ka ankhon dekha varnan in 150 wards
Answers
Explanation:
हा था।
मैच आरम्भ हुआ। मैंने देखा कि भारत की टीम के कप्तान MAHENDRA SINGH DHONI थे। अब मैच को आरम्भ करने के लिए AUSTRALIA KI TEAM ने टास जीता। टास जीतने के बाद मैच शुरू हो गया। मैच के पहले दिन AUSTRALIA KI TEAM के मुख्य छः बल्लेबाज आउट हुए थे। रेण्डवल और बाथम क्रीज पर थे। इस मैच को देखने के लिए भीड़ उफन रही थी। क्रिकेट बोर्ड के अनेक प्रबन्ध करने के बाद भी भीड़ को नियंत्रित करना बहुत कठिन हो रहा था। भीड़ इतनी अधिक थी कि मुख्य द्वार के साथ प्रवेश द्वार पर भी बैठने की जगह न होने के कारण खेल देखने के उत्सुक लोग करीब तीन सौ से भी अधिक खड़े खड़े इस मैच को देखकर आनन्द का अनुभव कर रहे थे। इतनी भीड़ को अंदर जाने देने के लिए टिकटों की जाँच करना भी एक कठिन कार्य था। यही कारण था कि मैं लगभग पैंतालीस मिनटों के बाद ही अन्दर प्रवेश कर पाया था। काफी प्रयत्न के बाद मैं बैठने का स्थान पाकर बहुत खुश हुआ था। यह बैठने का स्थान बहुत तंग था। फिर यहाँ से मैच पूरी तरह से दिखाई पड़ता था। अब मेरे बाद और किसी को कोई भी और कहीं भी बैठने का स्थन मिल सके बहुत असंभव था।
जब मैच आरम्भ हुआ, तब उस समय लगभग दस बज रहे थे। खेल के शुरू होने के पहले दोनों टीम के अम्पयारों ने खेल के मैदान में आधार क्रीज का निरीक्षण किया। कुछ देर के बाद भारतीय टीम के सदस्य टीम के कप्तान के नेतृत्व में मैदान में आये। दूसरी ओर AUSTRALIA के टीम के कप्तान के नेतृत्व में मैदान में आये। जब भारतीय खिलाडि़यों का खेल आरम्भ हुआ, तब सबसे पहले प्रसिद्ध गेंदबाज ISHANT SHARMA ने गेंदबाजी की। पहले दो तीन गेंदें खेलने में बाथम को थोड़ी कठिनाई हुई किन्तु चौथी गेंद पर उसने भागकर दो रन लिए। इसके बाद उसने एक और गेंद पर चौका मारा। ओवर समाप्त होने के बाद दूसरे छोर से R ASHWIN ने गेंदबाजी शुरू की। संयोग की बात यह है कि ASHWIN की पहली गेंद पर रेण्डल कैच आउट हो गए। खेल में जान सी आ गई। अब तक AUSTRALIA की रन संख्या सात विकेट पर 423 हो गई थी। इसके बाद विलीस मैदान पर उतरे, किन्तु वे भी बहुत देर तक पिच पर नहीं टिक सके। भारत के कुशल गेंदबाजों ने खेल शुरू होने के एक घण्टे के भीतर ही AUSTRALIA की सारी टीम आउट कर दी।
अब भारतीय खिलाडि़यों की बारी आई। यह बारी दस मिनट के बाद ही आई थी। SHIKHAR DHAWAN और प्रसिद्ध खिलाड़ी MURLI VIJAY ने अपनी अपनी पारी के द्वारा खेल को आरम्भ कर दिया था। AUSTRALIA की ओर से प्रसिद्ध गेंदबाज एम.सी.सी. ने गेंदबाजी शुरू की थी। DHAWAN खेल में एक जुट हो गए थे। पहले ओवर में केवल दो रन बने। खेल चलता रहा कुछ देर बाद भारत के दोनों बल्लेबाजों ने खुलकर खेलना शुरू किया और खेल के पहले घण्टे में 40 रन बने। इसके बाद विलीस की एक गेंद पर VIJAY आउट हो गए और उनका स्थान लेने के लिए RAHANE आए। दुर्भाग्य से RAHANE भी अधिक देर तक पिच पर नहीं ठहर सके और अभी उनकी व्यक्तिगत रन संख्या 26 ही थी कि वे बौथम की गेंद पर कैच आउट हो गए। भारत बहुत कठिन स्थिति में फँस गया था। उसके दो शीर्षस्थ बल्लेबाज केवल 60 रनों पर ही आउट हो गए थे। इसके बाद VIRAT KOHLI आए और दर्षकों ने तालियाँ बजाकर उनका स्वागत किया। निश्चय ही VIRAT KOHLI का खेल बहुत शानदार रहा। उनकी रन बनाने की गति अद्भुत थी। शायद ही कोई गेंद ऐसी होती थी जिस पर वे रन न बना पाते हों। उन्होंने अगले आधे घण्टे के खेल मं ही अपनी व्यक्तिगत रन संख्या 40 तक पहुँचा दी। DHAWAN उनका जम कर साथ दे रहे थे। VIRAT KOHLI ने इस बीच विलीस की गेंद पर एक जोरदार छक्का मारकर दर्शकों के मन को मुग्ध कर दिया था। उसके बाद DHAWAN कैच आउट हो गए और चायकाल के समय भारत की रन संख्या तीन विकेट पर 140 तक पहुँच गई। उस दिन के मैच में VIRAT KOHLI की धुआंधार बल्लेबाजी मुझे सदैव स्मरण्र रहेगी।
अपनी आँखों से देखे हुए इस क्रिकेट मैच का जो मुझे आनंद और सुख का अनुभव प्राप्त हुआ, वह आज भी मुझे बार बार याद दिलाता है। यही कारण है कि मैं जब कभी अवसर प्राप्त करता हूँ तो कोई न कोई क्रिकेट मैच देखने के लिए अवश्य लालायित और मचल जाता हूँ। मुझे बार बार इस देखे गए क्रिकेट मैच को उत्साहवर्द्धक और रोचक दृश्य इस खेल के प्रति अद्भुत लगाव उत्पन्न कर देते हैं। मैंने जब से इस क्रिकेट मैच का आनंद और सुख प्राप्त किया तब से इसकी बार बार प्रशंसा सबसे किया करता हूँ।
वास्तव में मुझे इस खेल के प्रति जो झुकाव और आकर्षण है, वह इस मैच के देखने के कारण ही है। इसलिए मैं आज भी अन्य खेलों में भाग लेते हुए भी क्रिकेट को अधिक महत्व देता हूँ।
POSTED UNDER
निबंध
TAGGED
ANUCHED ESSAY IN HINDI HINDI ESSAY HINDI NIBANDH PARAGRAPH निबंध
Post navigation
Hindi Essay – Saint Mother Teresa par Nibandh
Hindi Essay – ‘Jab Aave Santosh Dhan, Sab Dhan Dhoor Samaan’ par Nibandh
हिन्दी व्याकरण
क्लास 3 से 12 NCERT Solutions all subject
संज्ञा
सर्वनाम
क्रिया
विशेषण
अवयव
उपसर्ग
कारक
वर्ण विचार
शब्द विचार
संधि
समास
अलंकार
पर्यायवाची शब्द
1000 विलोम शब्द
अनेकार्थी शब्द
तत्सम तद्भव शब्द
शब्दों की अशुद्धियाँ
हिन्दी निबंध संग्रह
पत्र लेखन
सम्पूर्ण हिन्दी व्याकरण
RECENT POSTS
ज़िन्दगी से यही गिला है मुझे – अहमद फराज़ शायरी
इंडिया गेट के बारे में रोचक तथ्य
अहमद फ़राज़ शायरी – सुना है लोग उसे आँख भर के देखते हैं
लाल किले के बारे में रोचक तथ्य
HARNAAZ SANDHU MISS UNIVERSE हरनाज संधु मिस यूनिवर्स
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
क्रिप्टो करेंसी के नए बिल में मल्टी लेवल मार्केटिंग और चिट फ़ंड पर कसी जाएगी नकेल
NCERT SOLUTIONS CLASS 3 TO CLASS 12 CBSE

पर्यायवाची शब्द

विलोम शब्द

PATRA LEKHAN IN HINDI

1000 विषयों पर हिंदी निबंध का संग्रह
https://www.hindivarta.com/essays-hindi-100-topic/
हिन्दी मुहावरे, अर्थ और वाक्य प्रयोग

Copyright © 2021 हिन्दी वार्ता.
Proudly powered by WordPress. | Theme: Awaken by ThemezHut.