Hindi, asked by Aizaz9064, 8 months ago

Kisi naatak ka varnan karte hue mitra ko patra

Answers

Answered by shivangi2605
0

Explanation:

प्रिय मित्र

नमस्ते

उम्मीद करता हूं कि तुम वह ठीक होगी मैं भी यहां कुशल मंगल हूं वैसे आज कल की दुनिया बहुत आगे चल चुकी है आजकल जहां तकनीकी दौर चला हुआ है लोगों को नाटक देखना पसंद नहीं उन्हें टीवी पर या फिर मोबाइल फोन पर विभिन्न प्रकार की साइट पर अपने मनपसंद प्रोग्राम देखना पसंद है लेकिन एक समय था जब लोग एक साथ मिलकर रात को नाटक देखते थे कर पिछले दिन मैं भी नाटक देखने गया था कि नाटक जोधा की नाटक जोधा अकबर का था इसमें इश्क नाटक से मुझे अपने देश के महान राजा अकबर के बारे में मालूम पड़ा और किस प्रकार से उन्होंने अपने समय में शासन काल जलाया था वैसे तो यह नाटक मुंह तो बहुत मजेदार था परंतु इस नाटक से मुझे यह पता चला कि किस प्रकार हमारे भारतीय भारतीय थिएटर आज भी जिंदा है और उम्मीद करता हूं कि आज की पीढ़ी समझी कि किस प्रकार से हमको मोबाइल से थोड़ी दूरी बनाकर हम को यह नाटक भी देखना चाहिए वैसे चलो अब मैं लिखना बंद करता हूं अपना ध्यान रखना एवं माता जी को मेरा प्रणाम पिता जी को मेरा पूजनीय सिस्टम में प्रणाम कहना

Similar questions