Hindi, asked by suryasomvanshi50, 10 months ago

Kisi prakhyat samachar patra ke sampadak ke nam patra likhkar rail aarakshan vyvastha mai sudhar ke tareef hetu patra​

Answers

Answered by bhatiamona
15

Answer:

सेट नंबर 26, ब्लोक डी

न्यू शिमला

171002

2-03-2019

सेवा में,

श्रीमान संपादक महोदय,

अमर उजाला शिमला,

विषय: शिमला में बढ़ती बंदरो की संख्या में।  

महोदय,

            मैं अपने  लोकप्रिय समाचार पत्र के माध्यम से शिमला  सरकार के अधिकारियों का ध्यान शिमला में बढ़ती बंदरो की संख्या की ओर दिलाना चाहती हूं। मेरा नाम राहुल शर्मा है | मैं न्यू शिमला में रहता हूँ | आशा है कि आप मेरे पत्र को अपने लोकप्रिय समाचार पत्र में प्रकाशित करेंगे। शहरों और कस्बों में बंदरों की बढ़ती हुई संख्या इतनी बड़ी मुसीबत बन चुकी है| राज्य की राजधानी शिमला में बंदरों के झुंड हर जगह घूम रहे हैं और ये अकसर ख़तरनाक साबित हो रहे हैं, बच्चों का स्कूल जाना मुश्किल कर दिया है | आते जाते लोगों को डराते है और खाने पड़ते है| शहर में मकानों, बाज़ारों, सड़कों और पेड़ों पर हर जगह बंदर नज़र आते हैं| फसलों को भी नष्ट कर रहें है |महोदय दुख तो इस बात का है कि अनेक राजनीतिक दल गैर सरकारी संस्थाओं तथा छात्र संगठनों के द्वारा कई बार इस और ध्यान रख दिलाए जाने के बावजूद केंद्र सरकार कुछ नहीं कर रही है।मेरा केंद्र सरकार से अनुरोध है कि वे इस संबंध में कठोर कार्यवाही करें|

धन्यवाद!

भवदीया

राहुल शर्मा |

Similar questions