Hindi, asked by SeemaChopra, 1 year ago

Kisi Rajya ke Paryatan Vibhag ki aur se Rajya mein kis Rajya ki Pratham Vibhag ki aur se Rajya Mein Paryatan ko badhawa dene ke liye 20 25 shabdon Mein Ek Vigyapan taiyar Kijiye Hindi mai ​

Answers

Answered by shishir303
56

किसी राज्य के पर्यटन विभाग की ओर से राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिये विज्ञापन

हिमाचल प्रदेश पर्यटन निगम का पर्यटन को बढ़ावा देने का विज्ञापन

ये तो है प्रकृति का आंचल

सुंदर और प्यारा हिमाचल

शिमला हो या मनाली,  

किन्नौर की तो बात निराली

ये है अपनी धर्मशाला

पालमपुर है मन मोहने वाला

कसौली, कांगड़ा और डलहौजी

यहाँ आकर हो जायें मनमौजी

हिमाचल पधारकर कुछ दिन तो रहिये प्रकृति की गोद मे,

पहाड़ों का सौंदर्य हिमाचल आपके आगमन के इंतजार में....

हिमाचल पर्यटन निगम द्वारा जारी...

Answered by Anonymous
19

Answer:

पर्यटन स्थल लछुआर जहां जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर श्री महावीर स्वामी जी का जन्म हुआ था ।

यह अब पर्यटन स्थल घोषित हो चुका है । यहां पर प्रतिदिन यात्रियों का जमावड़ा लगा रहता है । चाहे वह जैन यात्री हो या फिर आम यात्री धर्मशाला सभी यात्रियों से खचाखच भरी होती है। यहां अनेक प्रकार की सुविधाएं दी गई है ।

जैन यात्रियों के लिए एक अलग ही धर्मशाला है और आम यात्रियों के लिए एक अलग धर्मशाला । यहां पर बहुत बड़े क्षेत्र में फैला एक जैन मंदिर है ।

लछुआर पहाड़ों के किनारे बसा हुआ है। यहां प्रकृतिक सुंदर बहुत नजदीक से देखा जा सकता है ।।

महावीर स्वामी का जन्म यही प्रकृति की गोद में हुई थी। यहां उनका 26 सौ साल पुराना एक शिला है। जिसे उनके भाई नंदी राज ने 26 सौ साल पहले बनवाया था।

जो कि आज तक वैसा का वैसा ही है। वह पूरे संगमरमर और हीरा जड़ित एवं अनेक कीमती पत्थर जड़ित 1 सिला है । जिसकी कीमत अनमोल है।

पूरी दुनिया से लोग एवं जैन श्रद्धालु इसे देखने को आते हैं । और इसके साथ साथ प्रकृति का लुभावना संदल भी देख पाते हैं।

उनके मंदिर जाने के लिए पहाड़ों पर से रास्ता गया है। जो कि खतरनाक के साथ-साथ बहुत आनंद भरा है ।

आप भी यहां अवश्य पधारें।

पर्यटन विभाग द्वारा प्रकाशित

Explanation:

Similar questions