Hindi, asked by KIIandrathelothina, 1 year ago

kisi romanchak yatra ka varnan karte hua nibandh likhiye.....

Answers

Answered by siddha1
84
पावन ऋतु थी । चारों ओर हरियाली छाइ हुई थी । सारा आकाश कजरारे मेघों से ढाका था । मौसम बड़ा ही सुहावना था । रविवार का दिन था । छात्रावास के सभी छात्रों ने वन – विहार का निश्चय किया ।

छात्रावास के संरक्षक ने भी सहर्ष अनुमति दे दी और साथ में चलने के लिए तैयार हो गए । बस मांगा ली गई । भोजनादि की सामग्री और वाद्य यंत्रों को लेकर हम बस में बैठ गए । बस हमें लेकर अभीष्ट स्थल की ओर बढ़ गई । पावस ऋतु होने के कारण नन्हीं-नन्हीं फुहार पड़ रही थी ।

कुछ ही देर में बस विंध्यावटी पहुँच गई । वहाँ प्रकृति की मनोहारी छटा को देख कर मन मयूर नृत्य कर उठा । मंद-मंद शीतल पवन के झोंके हम लोगों को विशेष आनन्द प्रदान करने लगे । कुछ ही देर में बादल छँट गए ।

सूर्य देव ने दर्शन देए और उसकी किरणें दूर-दूर फैली हुई शैल माला पर पड़ने लगी । वरसाती नाले और झरने अपनी कल-कल  ध्वनि से एक अपूर्व संगीत पैदा कर रहे थे । शैल मालाएँ हरी चादर ओढ़े कौतूहल उत्पन्न कर रही थीं । दृश्य बड़ा ही मनोहारी था ।

सबसे पहले हमने वन-विहार किया । हम लोग अष्टभुजा पर्वत पर पहुँचे । कई सौ सीढ़ियों चढ़ने के बाद अष्टभुजा देवी के दर्शन किए । वहाँ पर एक सुन्दर सरोवर देख कर कुछ आश्चर्य हुआ । एक स्थल पर जल पर्वत के नीचे से आकर एक कुण्ड में इकट्‌ठा हो रहा था । वह सीता कुण्ड कहलाता है ।

इसका जल को शीतल और स्वास्थ्यवर्द्धक था । पर्वत शिखर पर गंगा की ओर दृष्टि की तो रजत की क्षीण रेखा-सी दृष्टिगत हो रही थी । दूर-दूर तक मैदान दिखलाई पड़ रहा था । उसमें पेड़-पौधे और गाँव दिखलाई पड़ रहा था ।

हमने वहीं मन्दिर के पास दरी बिछा ली । वहीं पर मिलकर सबने भोजन तैयार किया । सरोवर में स्नान कर गरम-गरम खाने का आनन्द लूटा । स्वच्छ वातावरण में तैयार किया हुआ आहार बहुत ही स्वादिष्ट लगा । आहा कितना आनन्दमय था वह दिवस ।
Answered by Priatouri
30

मेरी रोमांचक यात्रा |

Explanation:

हम पिछले हफ्ते विद्यालय की ओर से पिकनिक मनाने के लिए गाय l  वाटर पार्क हम बस से गए हमने बस में  बहुत मस्ती की जिसमें पहले हम सब ने मिलकर अंताक्षरी खेली और उसके साथ साथ सबने डांस भी कियाl फिर हम वाटर पर पहुंच गए वाटर पार्क पहुंचकर हमने देखा कि वाटर पार्क मैं एक बहुत बड़ा स्विमिंग पूल थाl जिसमें कई लोग तैर रहे थेl दूसरी ओर  लोग पानी में नाच कर अपना मनोरंजन कर रहे थेl उसके बाद हमने देखा कि वहां पर कई प्रकार के बड़े बड़े झूले भी थेl हमने भी झूले पर झूल कर बहुत आनंद लिया और स्विमिंग पूल में जाकर हमने बहुत मस्ती की उसके बाद हम घर आ गए और यह  हमारी रोमांचक यात्रा रही l

ऐसे और निबंध पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोलें

समय अनमोल है या समय का सदुपयोग समय - पर निबंध लिखें

brainly.in/question/9117738

समय बहुमूल्य है  

https://brainly.in/question/4838207

Similar questions