Kisi Samachar Patra ke sampadak ko Corona Virus ke Prati Jan Sadharan ko Sachet karte hue Patra likhe ( Logon Ke Is mahamari Se bachne ke upay bataiye)
patr In hindi☝️
Answers
Answer:
सेवा में,
श्रीमान समाचार पत्र संपादक महोदय,
(.............. स्थान का नाम..............)
विषय:-कोरोनावायरस के प्रति जनसाधारण को सचेत करने हेतु
महाशय,
हम सभी जानते हैं कि कोरोनावायरस एक महामारी है जो पूरी दुनिया में फैल चुकी है। इसे ठीक करने के लिए अभी तक कोई दवा भी नहीं बन सका है। इससे बचने का उपाय यही है कि हम एक दूसरे से अलग रखें जितना हो सके साफ सुथरा अपने को रखें। आपसे निवेदन है कि अपने समाचार पत्र द्वारा लोगों को जागरूक करें कि एक दूसरे से अलग रहे और जितना हो सके अपने को साफ रखें अपने लिविंग रूम को साफ रखें।
आपसे निवेदन है कि उक्त विषय पर ध्यान देते हुए हमारी मदद करें। इसके लिए हम आपका आभारी रहेंगे।
(समाज सुधारक समिति)
सेवा में,
संपादक महोदय,
दैनिक भास्कर समाचार पत्र।
(स्थान)।
विषय –कोरोना वायरस के प्रति जनसाधना को सचेत करते हुए हुए पत्र।
मान्यवर,
सविनय निवेदन इस प्रकार है कि मैं (नाम) (जगह) स्थित इलाके का निवासी हूं। इस समय कोविड-19 के कारण पूरा देश अनेक परेशानियों से जूझ रहा है। चूंकि यह वायरस एक दूसरे के संपर्क में आने से तेज़ी से फैलता है। इसलिए समस्त जनमानस के लिए इसके बचाव व सावधानी की जानकारी होना आवश्यक है। मैं आपके प्रतिष्ठित समाचार पत्र के माध्यम से कोविड-19 से बचाव तथा सावधानी की जानकारी समस्त लोगों तक पहुंचाना चाहता हूं।
सरकार द्वारा लॉकडॉउन की प्रक्रिया अब समाप्त कर दी गई लेकिन कोरोना वायरस का कहर अभी थमा नहीं है। समय के साथ कोरोना वायरस की तीसरी लहर आने की भी पूर्ण आशंका जताई जा रही है। ऐसे में समस्त लोगों को इस वायरस के नए संक्रमणों से बचने के लिए निम्नलिखित सावधानियों को ध्यान में रखने की जरूरत है।
• कहीं भी बाहर जाने से पहले फेस मास्क पहनें। अधिक सुरक्षा हेतु N-95 मास्क का प्रयोग करें।
• सामाजिक स्थानों पर दो गज की दूरी बना कर रखें।
• किसी भी वस्तु को छूने से पहले तथा बाद में सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें।
• कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज से उचित दूरी बनाकर रखें।
• अत्यधिक भीड़ वाली जगहों पर जाने से बचें।
महोदय, मेरा आपसे विनम्र अनुरोध है कि उक्त लिखित सूचना आप अपने प्रसिद्ध समाचार पत्र में प्रकाशित करने की कृपा करें। यह सूचना जन-मानस के हित में है। इसके लिए मैं आपका सदैव आभारी रहूंगा।
सधन्यवाद।
भवदीय,
नाम..,
स्थान....
दिनांक…
Project code#SPJ2