Hindi, asked by anjali2108, 11 months ago

Kisi Samachar Patra ke sampadak ko Patra likhkar Seema par desh ki Raksha karte hue Apna Balidan Dene Wale Bhartiya Cena ke Jawan ke Shaurya AVN Veerta ko Rekhankit kijiye

Answers

Answered by PravinRatta
15

सेना के जवानों के शौर्य को रेखांकित करते हुए समाचार पत्र के संपादक को पत्र ऐसे लिखे

मुख्य संपादक,

दैनिक जागरण,

पटना

14 जनवरी, 2020

विषय - सेना के जवानों के शौर्य को रेखांकित करते हुए पत्र

महोदय,

मै आपसे बहुत ही विनम्रता से कहना चाहता हूं कि मैं इस देश का जिम्मेदार नागरिक हूं तथा आपके अख़बार के माध्यम से सेना के जवानों के शौर्य को रेखांकित करना चाहता हूं।

हमारे देश के जवान बहुत ही मेहनत से कड़ी चुनौती में हमारे देश की सेवा कर रहे हैं। कई जवान ने देश की रक्षा करते हुए अपनी जान दे दी। उनके शौर्य को मैं सलाम करना चाहता हूं। इन्हीं लोगों के बलिदान की वजह से आज देश सुरक्षित तथा महफूज है। हमारे देश के सैनिक बहुत वीर और साहसी हैं।

आप अपने समाचार पत्र के माध्यम से इन जवानों के वीरता की कहानी लोगों तक पहुंचाए।

आपका विश्वासी,

विवेक कुमार श्रीवास्तव

Similar questions