Kisi samachar patra ke sampadak ko patra likho ,jisme nagar me vyapt bijli ki avyavastha ka varnan kiya gaya ho
Answers
नगर में व्याप्त बिजली का अव्यवस्था पर समाचार पत्र के संपादक को पत्र
दिनांक – 13 जुलाई 2019
सेवा में,
संपादक महोदय,
दैनिक जागरण,
आगरा (उ.प्र.)
माननीय संपादक जी,
मैं दिनेश जौहरी, यमुना विहार का निवासी, आपके पत्र के माध्यम से आगरा शहर में व्याप्त बिजली की अव्यवस्था के बारे बिजली विभाग के अधिकारियों की ओर दिलाना चाहता हूँ। हमारी कालोनी में बिजली का आँख-मिचौली का खेल चलता रहता है। बिजली के ना तो आने का कोई समय और ना ही जाने का कोई समय है। अक्सर बिजली गायब ही रहती है। हमने अपने घर में इन्वर्टर लगवा रखे रखें हैं पर वो भी पर्याप्त काम नही कर पाते क्योंकि बिजली के ज्यादातर गायब रहने के कारण उन्हे चार्ज होने का पर्याप्त समय नही मिल पाता है। गरमी के इस मौसम बिजली का न रहना हम नागरिकों पर कहर ढा देता है। बिजली विभाग के अधिकारियों को बिजली इस अव्यव्स्था के संबंध में कई बार कंप्लेंट की है पर उनकी तरफ से कोई सार्थक कदम नही उठाया गया। मुझे हैरानी है आगरा जैसे शहर में बिजली का ये हाल है तो गांव-देहात में क्या होगा। मैं इस समाचार पत्र के माध्यम से बिजली विभाग के उच्च स्तर के अधिकारियों तक अपनी बात पहुँचाना चाहता हूँ ताकि वो हमारे शहर व्याप्त बिजली की इस अव्यवस्था को दूर करने के लिये उचित कार्रवाई करें जिससे हम नागरिक सुकून से रह सकें।
धन्यवाद,
एक पाठक...
दिनेश जौहरी,
D-47, यमुना विहार,
आगरा (उ.प्र.)
Answer:
this is the correct answer