Hindi, asked by truptinandanwar, 1 year ago

kisi vishay ki padai samuchit na hone ke karan pradhan aacharaya ko ptr

Answers

Answered by Anonymous
6
__________________________

सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य,
एस• वी• स्कूल
वाराणसी ।

दिनांक = 1/6/2018

विषय = हिंदी विषय की पढ़ाई समुचित ना होना ।
_________________________

सर,

मैं आपके स्कूल का क्लास 10 का विद्यार्थी हूँ । मेरा नाम लवली हैं ।जैसा की आप जानते हैं कि बोर्ड का पेपर होने में केवल दो सप्ताह बाकी है । और हिंदी को छोड़कर हमारे सभी अध्याय समय से समाप्त होने वाले हैं । हमारी हिंदी को अभी पूरा होने में अभी 8 अध्याय बाकी है ।जिससे हमारी पढ़ाई समुचित ढंग से नहीं हो पा रही हैं ।

अतः आपसे विनम्र निवेदन हैं कि हमारी परीक्षा नजदीक हैं । अतः आप हिंदी कोई नियम लगाएँ जिससे हमारी हिंदी पूरी हो सके । और अच्छा रिजल्ट ला सके । जिससे हमारी पढ़ाई समुचित ढंग से हो सकें । आप पर अति कृपा होगी ।

धन्यवाद ।
आपका आज्ञाकारी शिष्य
लवली
Similar questions