Hindi, asked by ayushbmniya, 1 day ago

kiya नाटक ' विधा में ' अभिनय ' तत्व को सम्मिलित किया गया है ।​

Answers

Answered by bhatiamona
0

हाँ, नाटक विधा में अभिनय तत्व को सम्मिलित किया गया है।

नाटक का रंगमंच पर मंचन करने के लिए अभिनय तत्व की आवश्यकता होती है। अभिनय तत्व से तात्पर्य शरीर के विभिन्न हाव-भाव संवाद कौशल आदि के माध्यम से नाटक के दृश्य का जीवंत प्रस्तुतीकरण करना होता है।

किसी भी नाटक को प्रत्यक्ष रूप से जब मंचन करने की आवश्यकता पड़ती है तो उसमें अभिनय तत्व सम्मिलित करना बेहद आवश्यक होता है। तब ही नाटक का मंचन संभव हो पाता है, इसलिए नाटक विधा में अभिनय तत्व को सम्मिलित किया गया है।

Similar questions