Koe saptahik patrika aaniyamat rup me prapt hone ke virodh me shikayat karte hue sampadak ko nimna prarup me patra likho
Answers
Answered by
0
Answer:
केन्द्रीय डाकघर, पटना।
विषय: डाक की उचित व्यवस्था के लिए प्रार्थना-पत्र
मान्यवर,
विनम्र निवेदन है कि हम श्री राम रोड पर स्थित कोठी नं. 5 में अभी-अभी बदलकर आए है। यहाँ पर आए हुए भी लगभग एक पखवाडा बीत गया है, किन्तु हमारी डाक नियमित रूप से नहीं मिल रही है। कदाचित् इसका कारण डाकिए की अनियमितता हो अथवा कुछ प्रबंध अन्य असुविधओं एवं परिस्थितियों वश ऐसा हुआ हो।
निवेदन है कि हमारी समस्त डाक के विषय में कृपया एक सरकारी जाँच की जाए ताकि भविष्य में नियमित रूप से हमें डाक मिलती रहे और उसमें किसी प्रकार का विलम्ब न हो।
इस मास के मासिक पत्र-पत्रिकाएँ अभी तक हमारे पास नहीं पहुँच सकी है। कृपया इस विषय में भी हमारे क्षेत्र में संबंधित डाकिए को आवश्यक निर्देश दे दीजिए। आपकी बडी़ आभारी रहूँगी।
निवेदिका
सुनीता
5, श्रीराम रोड पटना।
दिनांक 31 अक्टूबर, 200…
Similar questions