Hindi, asked by 12Urja11, 1 year ago

kolkata se ek sahityik patrika

Answers

Answered by Simplebeing
7
मरुतृण साहित्य-पत्रिका कोल्कता से छपती है.
Answered by franktheruler
0

कोलकाता से निम्नलिखित साहित्यिक पत्रिकाएं प्रकाशित की गई

  • कोलकाता में अनेक महत्वपूर्ण पत्र पत्रिकाओं का संपादन हुआ है क्योंकि कोलकाता मुख्य केंद्र था ।
  • कोलकाता से निम्नलिखित साहित्यिक पत्रिकाएं प्रकाशित की गई।
  1. उदंत मार्तंड,
  2. उदंत मार्तंड, बंगदूत मार्तंड,
  3. उदंत मार्तंड, बंगदूत मार्तंड, प्रजा मित्र और
  4. उदंत मार्तंड, बंगदूत मार्तंड, प्रजा मित्र और समाचार सुधा वर्षण ।

  • 1929 में कोलकता से बंगदूत प्रकाशित हुआ

था, इस पत्रिका का संपादन नील रतन हलधर

करते थे। यह पत्रिका सनोतः में एक बार

रविवार के दिन प्रकाशित होती थी जिशौली 1

रुपया था।

  • मौलवी नसीरुद्दीन द्वारा 1856 में मार्तंड नामक पत्रिका का प्रकाशन हुआ था जो पांच भाषाओं में निकाली गई थी , हिंदी, उर्दू, फ़ारसी, बंगला तथा अंग्रेजी।
  • सुधा वर्षण नामक हिंदी दैनिक पत्रिका 1858 ने पहली बार कोलकाता से प्रकाशित हुई थी।

Similar questions