Chemistry, asked by jeyaraman329, 7 months ago

Kolrash niyam Kya Hai iske do Anuprayog btaiye

Answers

Answered by Anonymous
0

Answer:

अनंत तनुता पर किसी विधुत अपघट्य की मोलर चालकता उसके द्वारा दिए गए धनायन व ऋणायन की मोलर आयनिक चालकता के योग के बराबर होती हैं।

अतः Λm0 = ν+ λ+0 + ν– λ–0

यहाँ Λm0 सीमांत मोलर चालकता

ν+ व ν– = धनायन व ऋणायन की संख्या

λ+0 व λ–0 = क्रमशः धनायन व ऋणायन की मोलर आयनिक चालकताएँ है।

कोलराउश नियम(Kohlrausch’s law) के अनुसार अनंत तनुता पर विधुत अपघट्य का पूर्णरूप से आयनन हो जाता है , विलयन की कुल मोलर चालकता में प्रत्येक आयन अपने हिस्से का योगदान करता है यह योगदान उसकी प्रकृति पर निर्भर करता है न की सह आयन की प्रकृति पर।

उदाहरण :

(1) NaCl ⇌ Na+ + Cl–

Λm0 (NaCl) = λNa+0 + λCl-0

(2) KCl ⇌ K+ + Cl–

Λm0 (KCl) = λK+0 + λCl-0

(3) CaCl2 ⇌ Ca2+ + 2Cl–

Λm0 (CaCl2) = λCa2+0 + 2λCl2-0

(4) H2SO4 ⇌ 2H+ + SO42-

Λm0 (H2SO4) = 2λH+0 + λSO4(2-)0

(5) Al2(SO4)3 ⇌ 2Al3+ + 3SO43-

Λm0 (Al2(SO4)3) = 2λAl3+0 + 3λ(SO4)3-0

कोलराउश नियम के अनुप्रयोग(Kohlrausch’s law applications) :

(1) अनंत तनुता पर दुर्बल विधुत अपघट्य की मोलर चालकता का मान ज्ञात करना।

कोलराउस नियम की सहायता से दुर्बल विधुत अपघट्य जैसे CH3-COOH की अनंत तनुता पर मोलर चालकता निम्न प्रकार से ज्ञात करते है।

अनंत तनुता पर CH3-COOH निम्न प्रकार से आयनित होता है।

CH3-COOH ⇌ CH3COO– + H+

कोलराउस नियम से

Λm0 (CH3COOH) = λ CH3COO-0 + λ H+0 (समीकरण 1 )

CH3COONa , HCl , NaCl प्रबल विधुत अपघट्यो की अनंत तनुता की मोलर चालकता की सहायता से CH3COOH की सीमांत मोलर चालकता ज्ञात की जा सकती है।

CH3COONa ⇌ CH3COO– + Na+

Λm0 (CH3COONa) = λ CH3COO-0 + λ Na+0 (समीकरण 2 )

HCl ⇌ H+ + Cl–

Λm0 (HCl) = λ H+0 + λ Cl-0 (समीकरण 3 )

NaCl ⇌ Na+ + Cl–

Λm0 (NaCl) = λ Na+0 + λ Cl-0 (समीकरण 4 )

समीकरण 2 व 3 को जोड़कर समीकरण 4 घटाने पर

Λm0 (CH3COONa) + Λm0 (HCl) – Λm0 (NaCl)

= λ CH3COO-0 + λ H+0

अर्थात हमें Λm0 (CH3COOH) प्राप्त होता है।

अतः

Λm0 (CH3COOH) = Λm0 (CH3COONa) + Λm0 (HCl) – Λm0 (NaCl)

इसी प्रकार के NH4OH लिए

Λm0 (NH4OH) = Λm0 (NH4Cl) + Λm0 (NaOH) – Λm0 (NaCl)

इसी प्रकार के H2O लिए

Λm0 (H2O) = Λm0 (HCl) + Λm0 (NaOH) – Λm0 (NaCl)

Explanation:

Hope it help you ✌✌✌

Answered by nerandlaumarani
0

Answer:

i don't nooooooooooooooo

Similar questions