Hindi, asked by StudiousDG9174, 1 year ago

Komi akta par mitra ko patra likhiya

Answers

Answered by Priatouri
18

कोमी एकता पर मित्र को पत्र इस प्रकार से है

Explanation:

22/5 सी ब्लॉक,

जनकपुरी,

नई दिल्ली-110063,

मैं यहाँ काफी अच्छा हूँ और आशा है कि आप भी अच्छे होंगे मैं आपको यह पत्र कोमी एकता बताने के लिए लिख रहा हूँ। कोमी एकता लोगों के बीच उनकी जाति, पंथ, धर्म या लिंग की परवाह किए बिना बंधन और एकजुटता है। यह एक देश में समुदायों और समाज के तहत एकता, भाईचारे और सामाजिक एकता की भावना है। राष्ट्रीय एकता विविधताओं के बावजूद देश को एकीकृत और मजबूत रखने में मदद करती है। राष्ट्रीय एकीकरण का महत्व इस तथ्य से हो सकता है कि जो राष्ट्र एकीकृत रखता है। यह हमेशा विकास और समृद्धि के पथ पर आगे बढ़ेगा।

आशा करता हूँ की तुम्हे कोमी एकता की सामान्य झलक मेरे इस पत्र से मिल गयी होगी।  

तुम भी अपने विचार मुझे लिखना मुझे तुम्हारे पत्र का इंतज़ार रहेगा।

तुम्हारा मित्र  

संजय

Answered by ashokbhaipateliya844
0

Answer:

चढबथझणमजजजझ़़झतभबबभहमरदवश्रक्षज्ञबफठचझ़वरज्ञसफघचज़ननृ

Similar questions