Hindi, asked by ashmitsingh9983, 7 months ago

konark pe anuched in hindi​

Answers

Answered by sumansharma9402
1

कोणार्क का भव्य सूर्य मंदिर जो भारत के ओडिशा के तट पर पूरी से लगभग 35 किलोमीटर दूरी पर उतरी पूर्वी konark में स्थित है। हिंदू देवता सूर्य का यह एक विशाल मंदिर कोणार्क में बना हुआ है। भारत के पर्यटक स्थलों में से konark sun temple का नाम काफी प्रचलित नाम माना जाता है। यह काफी प्राचीन मंदिर है। और यहां पर विदेशी पर्यटकों की भीड़ लगती है। इस मंदिर को ब्लैक पगोड़ा के नाम से भी जाना जाता है। यह मंदिर उचाई में टावर की तरह ऊंचा है। और दिखने में काला है। कोणार्क मंदिर को सन 1984 में यूनेस्को ने विश्व धरोहर भी घोषित किया था।

Similar questions