Hindi, asked by chgovinda19, 5 months ago

korena को beharbari सबसे पहले किसने घोषित किया​

Answers

Answered by sureshravuri3501
1

Answer:

भारत की पहली कोरोना मरीज़ को यूं पता चला

स्वामीनाथन नटराजन

बीबीसी वर्ल्ड सर्विस

2 मार्च 2020

A medical member of staff wearing a facemask walks along a corridor in Bengal

इमेज स्रोत,GETTY IMAGES

इमेज कैप्शन,

भारत सरकार का कहना है कि कोरोना वायरस को रोकने के पर्याप्त इंतजाम हैं

''मुझे पता नहीं था कि क्या हो रहा है. जब मैंने डॉक्टरों से पूछा तो उन्होंने कहा कि सब ठीक है.''

दक्षिण भारतीय राज्य केरल में मेडिकल की पढ़ाई करने वाली 20 साल की एक लड़की पहली मरीज़ है जो भारत में कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाई गई.

राफ़िया (बदला हुआ नाम) ने अपने बचने की कहानी बीबीसी से साझा की है.

वो एक अस्पताल में चार अन्य लोगों के साथ भर्ती थीं जो बाद में सारे डिस्चार्ज कर दिए गए.

वो कहती हैं, ''लेकिन मेरे टेस्ट रिजल्ट में देरी हो रही थी. कोई मुझे कुछ नहीं बता रहा था.''

plz thanks me & follow me

Similar questions