Hindi, asked by rasmikartik, 10 months ago

korona mahamari se bach neke lie dodoston ke bich sambad likhan​

Answers

Answered by trip6753
0

Answer:

google kar lo

thanks .n b b b v v v c c

Answered by yoursolver50
2

कोरोना विषाणु का कहर पूरी दुनिया में पसर चुका है। यह वायरस कितना खतरनाक है, इसका अंदाजा इसी बात से लग जाता है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) ने अब इसे महामारी घोषित कर दिया है। भारत में भी कई राज्यों की सरकारें इसे महामारी घोषित कर चुकी हैं। केंद्र सरकार ने इसे राष्ट्रीय आपदा घोषित किया है। भारत सरकार की पहल पर सार्क स्तर पर तैयारियों की कवायद शुरू की गई और इसी बहाने सही पाकिस्तान से संवाद शुरू हुआ। तीनों स्तर पर हुई कवायद में कई ऐसे प्रावधान और कानूनी इंतजाम लागू हो गए हैं, जो महामारी से निपटने में मददगार हो सकते हैं। अर्थव्यवस्था की लगाम साधी जा सकती है। हालांकि, यह बहस भी तेज हो गई है कि विषाणु का जिस गति से प्रसार हो रहा है, उसके मद्देनजर कानूनी प्रावधान नाकामी साबित हो रहे हैं।

Similar questions