Kotar and Kutir ka answer question
Answers
Answered by
1
Explanation:
कोटर और कुटीर (युग - I)
(श्री सियाराम शरण गुप्त)
गोकुल, जिसे घर में बीमार पिता और अपनी गरीबी से ज्यादा अपनी ईमानदारी और सिद्धांतों की चिंता थी। जिसे दिन भर की मेहनत के बाद मिली मालिक की डाँट, न कि मज़दूरी। घर में अन्न का दाना नहीं फिर भी वह चार मील भाग कर गया, महतो का बटुआ लौटाने जो कि उसे रास्ते में पड़ा हुआ मिला था। इस घटना को देख और सुन चातकपुत्र अपने पिता के पास वापिस लौट जाता है। वह स्वाति नक्षत्र के पहले ही अपना व्रत तोड़ने की ज़िद कर, गंगा जल पीने चला था।
Similar questions