English, asked by chaitalithosad, 5 months ago

kovid 19 ek jaivik uddha marathi essay​

Answers

Answered by daditi188
1

Answer:

कोविड 19 (Covid 19) - वर्ल्ड मीटर कह रहा है कि दुनिया में 5 लाख 42 हज़ार से ज़्यादा लोग कोरोना वायरस (Corona Virus) से संक्रमित (Infection) हो चुके हैं. 24 हज़ार 300 से ज़्यादा मौतें हो चुकी हैं. जी हां, इसे प्राकृतिक आपदा (Catastrophe) माना जा रहा है, लेकिन ज़रा विचार कीजिए कि आपदा से जूझने में इतनी खराब स्थिति है तो जैविक युद्ध (Biological War) की स्थिति में इस दुनिया का क्या हाल होगा! कौन से देश इस युद्ध से जुड़ी किस तरह की तैयारी में हैं?

अब आप सोच रहे होंगे कि अचानक यह बात कहां से आ गई, तो आपको यह भी समझना चाहिए कि कोरोना वायरस के पीछे किसी जैविक हमले (Bio-Terrorism) की साज़िश हो सकती है या नहीं. यह वाकई खतरनाक विचार है, लेकिन ऐसा संभव न हो, दुर्भाग्य से ऐसा है नहीं. हालांकि सच क्या है, अभी कुछ कहा नहीं जा सकता लेकिन थ्योरीज़ कम नहीं हैं. जानिए कि कोविड 19 क्या कोई साज़िश (Conspiracy) है और ये भी कि दुनिया जैविक युद्ध के लिए कितनी तैयार है.

Similar questions