Hindi, asked by arhan1778, 3 months ago

Koyal Poem Summary in Hindi

Answers

Answered by saisubhalaxmi19
1

Answer:

कवि कोयल की मधुर आवाज से मुग्ध हुआ प्रतीत होता है। कोयल की अनवरत रट में उसे एक अदृश्य वेदना की अनुभूति होती है। उसके शरीर को काला रंग को देखकर कवि उत्सुकतापूर्ण विषाद में निमग्न हो जाता है । (iii) आम के पेड़ की पत्तियों में स्वयं को छिपाकर वह उच्च स्वर में क्यों गाती रहती है !

Answered by smckalya2
0

Explanation:

कवि कोयल की मधुर आवाज से मुग्ध हुआ प्रतीत होता है। कोयल की अनवरत रट में उसे एक अदृश्य वेदना की अनुभूति होती है। उसके शरीर को काला रंग को देखकर कवि उत्सुकतापूर्ण विषाद में निमग्न हो जाता है ।

अत: वह कोयल से ही पूछकर अपनी जिज्ञासा शांत करना चाहता है । इस क्रम में वह अनेक प्रश्नों की झड़ी लगा देता है । वह निम्न तथ्य जानना चाहता है, (i) किस प्रकार की तड़ित (बिजली) के स्पर्श से उसका शरीर काला हो गया है,

(ii) जल जाने के पश्चात् वह किस प्रकार तरोताजा है ।

(iii) आम के पेड़ की पत्तियों में स्वयं को छिपाकर वह उच्च स्वर में क्यों गाती रहती है ! उपर्युक्त तथ्यों के संदर्भ में कवि के हृदय में असंख्य विचार उत्पन्न होते हैं।

Similar questions