Hindi, asked by Aju333, 1 year ago

Koyle ki Dalali Mein Hath Kala meaning in Hindi

Answers

Answered by PrincessNasHrah
5

Answer:

Explanation:

कोयला यानी की काला। काला मतलब बुरा

बुराई​ का प्रतीक।

उसकी दलाली मतलब बुराई की दलाली-- गलत काम का साथ देने से हमारा कर्म भी गलत ही होगा।

कोयले की दलाली से हाथ काला--

गलत काम अंजाम बुरा ही होता है।कोयले की दलाली मे हाथ ही नही आत्मा भी साथ ही साथ काली हो जाती है।

हमारे देश के नेता गण कैसे आज-कल घोटाला और काला बाजारी करते हैं।

Answered by KrystaCort
2

बुरों के साथ बुराई ही मिलती है|

Explanation:

  • हिंदी भाषा के कुछ ऐसे वाक्यांश जिनके उपयोग से किसी स्थिति पर कटाक्ष कसा जाता है को हम मुहावरे के नाम से जानते हैं।
  • ऐसे वाक्यांश होते हैं जिनका अपना साधारण अर्थ ना होकर कोई अन्य महत्वपूर्ण अर्थ होता है।
  • दिए गए मुहावरे का अर्थ है ब्रो के साथ बुराई ही मिलती है।
  • वाक्य प्रयोग: राम को कितनी बार समझाया शाम चोरी करता है उसके साथ मत रहो किसी दिन पकड़े जाओगे। पर वह नहीं माना और अब पकड़ा गया इसे ही तो कहते हैं कोयले की दलाली में हमेशा मुंह काला ही होता है।

और अधिक जानें:

मुहावरों के कुछ उदाहरण

brainly.in/question/8042449

Similar questions