Krishan ji Ne Uddhav ko Yog ka Sandesh Lekar gopiyon ke pass Kyon bheja class 10 chapter 1 Hindi Kshitij
Answers
कृष्ण जी ने उद्धव को योग का संदेश लेकर गोपियों के पास क्यों भेजा था :
कृष्ण ने उद्धव को गोपियों के पास योग साधना का संदेश लेकर इसलिए भेजा था, क्योंकि वह जानते थे कि गोपियां उनसे बेहद प्रेम करती हैं और उनके विरह की अग्नि में जल रही हैं। जब वह गोकुल छोड़कर मथुरा आए तो कृष्ण ने गोपियों को वापस आने का वचन दिया था। परंतु मथुरा में राजकाज से संबंधित कार्यों में कृष्ण ऐसे उलझे कि उनका वापस गोकुल लौटना असंभव हो गया।
ऐसी स्थिति में उन्हें ज्ञात हुआ कि गोपियां उनकी प्रतीक्षा में विरह की अग्नि में जल रही है। इसलिए गोपियों के मन में व्याप्त विरह की अग्नि को शांत करने के लिए उन्होंने उद्धव को योग एवं साधना का संदेश लेकर गोपियों के पास भेजा। उन्होंने गोपियों को कहलवाया कि वह योग-साधना में रम जाए जिससे उनके मन को शांति मिलेगी।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/4538802
उद्धव द्वारा दिए गए योग के संदेश ने गोपियों की विरहाग्नि में घी का काम कैसे किया?
कृष्ण जी ने उद्धव को योग का संदेश लेकर गोपियों के पास क्यों भेजा था :
कृष्ण जी ने उद्धव को योग का संदेश लेकर गोपियों के पास क्यों भेजा था :कृष्ण ने उद्धव को गोपियों के पास योग साधना का संदेश लेकर इसलिए भेजा था, क्योंकि वह जानते थे कि गोपियां उनसे बेहद प्रेम करती हैं और उनके विरह की अग्नि में जल रही हैं। जब वह गोकुल छोड़कर मथुरा आए तो कृष्ण ने गोपियों को वापस आने का वचन दिया था। परंतु मथुरा में राजकाज से संबंधित कार्यों में कृष्ण ऐसे उलझे कि उनका वापस गोकुल लौटना असंभव हो गया।
ऐसी स्थिति में उन्हें ज्ञात हुआ कि गोपियां उनकी प्रतीक्षा में विरह की अग्नि में जल रही है। इसलिए गोपियों के मन में व्याप्त विरह की अग्नि को शांत करने के लिए उन्होंने उद्धव को योग एवं साधना का संदेश लेकर गोपियों के पास भेजा। उन्होंने गोपियों को कहलवाया कि वह योग-साधना में रम जाए जिससे उनके मन को शांति मिलेगी।