krishi or udoyog ek dosre ke porak hai. spashat kijiye? 10th class geography
please write a answer
Answers
Answer
कृषि का उत्पाद उद्योग का कच्चा माल है। उद्योग से भी कृषि को नई तकनीक, खाद व उपकरण प्राप्त होता है। दोनों के बिना एक दूसरे का काम चलना असंभव है। उक्त बातें कोलकाता के जोनल प्रोजेक्ट डाइरेक्टर डॉ एके सिंह ने शनिवार को कही। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आइसीएआर रसिरे्च सेंटर) प्लांडू में वह इंडस्ट्री मीट को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कृषि व्यवसाय में संलग्न लोगों को चाहिए कि नई तकनीकों को वह किसानों बीच ले जाएं।
इस मौके पर आइसीएआर रसिरे्च सेंटर पटना के निदेशक डॉ बीपी भट्ट, भारतीय राल एवं गोंद संस्थान के निदेशक डॉ रमानी, गोल्डेन शीड्स बंगलुरू के हेड रसिरे्च एंड डेवलपेंट ऑफसिरे डॉ वीएसआर कृष्णा प्रसाद, डॉ शैलेंद्र कुमार आदि ने भी इंडस्ट्री मीट को संबोधित किया। इस मौके पर चेंबर की ओर से पवन कुमार शर्मा, विनय कुमार अग्रवाल, कशिन अग्रवाल, योगेंद्र प्रसाद पोद्दार आदि उपस्थित थे। कृषि उत्पादों की लगी प्रदर्शनी प्लांडू स्थित आइसीएआर रसिरे्च सेंटर में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (इस्टर्न जोन), बिरसा कृषि विवि, भारतीय राल एवं गोंद संस्थान, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ अलाइड टेक्नोलॉजी ने अपने-अपने कृषि उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई।
प्रदर्शनी में उन्नत किस्म के लाह, मशरूम, टमाटर, जूट की प्रदर्शनी लगी। इंडस्ट्री मीट में उभरे विचार तकनीक में काफी पछिड़े हैं झारखंड के किसान सभी तकनीक यहां के किसानों के लायक नहीं वर्षा जल को संरक्षित करने में सरकार उदासीन।