Economy, asked by Sassa5785, 11 months ago

Krishi tatha kisano Mein antar spasht kijiye

Answers

Answered by Anonymous
1

Explanation:

निर्वाह कृषि गहन कृषि

(i) इस प्रकार की कृषि कृषक परिवारों की आवश्यकता को पूरा करने के लिए की जाती है।

(ii) पारंपरिक रुप से कम उपज प्राप्त करने के लिए निम्न स्तरीय प्रौद्योगिकी और परिवारिक श्रम का उपयोग किया जाता है। (i) गहन कृषि में किसान एक छोटे भूखंड पर साधारण औजारों और अधिक श्रम से खेती करता है। उत्पादन बढ़ाने के लिए अधिक से अधिक उर्वरक व खाद का प्रयोग किया जाता है।

(ii) गहन कृषि दक्षिणी, दक्षिण-पूर्वी और पूर्वी एशिया के सघन जनसख्यां वाले मानसून प्रदेशों में प्रचलित है।

Similar questions