Hindi, asked by saketkumar31, 16 days ago

Krishi vibhag in Hindi

Answers

Answered by meenakshi1983yadav
0

Explanation:

कृषि विभाग भारत सरकार का एक महत्वपूर्ण विभाग है जो देश में होने वाले कृषि से संबंधित कार्य,योजनाएं, भविष्य की प्लानिंग, सारे काम करती हैं. कृषि एवं सहकारिता विभाग विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी उपलब्ध कराते हैं कृषि से संबंधित बागवानी, सिंचाई, बीज, पेड़ पौधे संरक्षण आदि के बारे में जानकारी देता है.

Answered by yash12ch
1

Answer:

कृषि विभाग एक सरकारी विभाग है जो कि भारत सरकार के और राज्य सरकारों के अधीन आता है हर राज्य में किसी विभाग मंत्रालय होता है और कृषि विभाग मंत्री होता है.

और कृषि विभाग कार्यालय हर जिले में होते हैं जिनका मुख्य अधिकारी कृषि विभाग आयुक्त होता है कृषि विभाग किसानों की जरूरतों को पूरा करने के लिए और किसानों की मदद के लिए और उनको सही दिशा दिखाने के लिए बनाया गया है. कृषि विभाग अच्छी-अच्छी किस्मों की फसलों को उगाने के लिए किसानों को प्रेरणा देता है और उन्हें बीज और संसाधन भी देता है.

कृषि विभाग के लिए हर साल बजट में कुछ योजनाएं निकाली जाती है .भारत एक कृषि प्रधान देश है क्योंकि भारत देश में किसानों की संख्या बहुत ज्यादा होती है और अगर एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट अपना काम अच्छे से करता है तो देश के किसानों को बहुत ज्यादा फायदा होता है.

hope it will help you

please mark me as a Brainliest answer

Similar questions