Sociology, asked by roshaniyadav231999, 5 months ago

Krodh kis Prakar ka nibandh hai​

Answers

Answered by itzBrainlymaster
8

Answer:

please mark me as brainliest dear

Attachments:
Answered by bhatiamona
0

क्रोध किस प्रकार का निबंध है?

क्रोध एक विवेचनात्मक निबंध है, जोकि आचार्य रामचंद्र शुक्ल द्वारा लिखा गया है। इस निबंध के माध्यम से आचार्य रामचंद्र शुक्ल ने क्रोध के कारण उत्पन्न मनोभावों का विश्लेषण किया है। लेखक के अनुसार सामाजिक जीवन में क्रोध की जरूरत बराबर पड़ती रहती है। यदि क्रोध ना हो तो मनुष्य दूसरों के द्वारा पहुंचाए जाने वाले कष्टों का उपाय ही ना सोच सके।

क्रोध करने की हर मनुष्य के लिए कभी ना कभी आवश्यकता अवश्य पड़ती है। लेकिन क्रोध अत्याधिक और नकारात्मक नहीं होना चाहिए। क्रोध एक सीमा तक करना चाहिए जो हमारे मन की सकारात्मक वृत्तियों को प्रेरित करें और हमें कुछ सकारात्मक करने की प्रेरणा दे। क्रोध अगर उग्र हो जाता है और अन्य किसी को पीड़ा पहुंचाने कारण बन जाता है, तो वह क्रोध नकारात्मकता में परिवर्तित हो जाता है और विकार बन जाता है।

इस तरह 'क्रोध' के माध्यम से लेखक ने क्रोध से  उत्पन्न मनोभावों का सकारात्मक एवं नकारत्मक विशेषण किया है।

#SPJ3

Similar questions