Krodh per ka Kabu pane ke sambandh mein man bete ke bich samvad
Answers
Answered by
2
hyy mate please first write the right question to get a valuable answer
Answered by
0
क्रोध पर काबू पाने के लिए मां और बेटे के बीच के संवाद को निम्नलिखित प्रकार से लिखें
बेटा: मां, मुझे आजकल बहुत गुस्सा आता है।
मां: क्यों बेटा, क्या हुआ? क्यों ऐसा हो रहा है?
बेटा: मां, जब भी कोई व्यक्ति मेरे मन के विरूद्ध बात करता है या मुझसे अलग विचार करता है तो मुझे अचानक से गुस्सा आने लगता है।
मां: लेकिन ये तो गलत आदत है। तुम्हे खुद पर कंट्रोल करने की आवश्यकता है। अगर नहीं करोगे तो तुम परेशानी में रहोगे।
बेटा: हां जानता हूं। यह गुस्सा मेरा क्षणिक होता है। फिर थोड़ी देर बाद शांत हो जाता है।
मां: तुम ठंडे दिमाग से सोचा करो। गुस्सा में कोई फैसला मत किया करो। जब भी गुस्सा आए तो उसपर काबू पाने के लिए अपने मन को दूसरी तरफ ले जाओ और दिमाग शांत करो।
Similar questions