Hindi, asked by anushkasarmah2, 18 hours ago

Kuber Singh ke bare mein Kuchh panktiyan bolo Hindi mein​

Answers

Answered by ankitasingh2681396
1

Answer:

वीर कुंवर सिंह मालवा के सुप्रसिद्ध शासक महाराजा भोज के वंशज थे. कुँवर सिंह के पास बड़ी जागीर थी. किन्तु उनकी जागीर ईस्ट इंडिया कम्पनी की गलत नीतियों के कारण छीन गयी थी. इन्हें भारत के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के महानायक के रूप में जाना जाता है जो 80 वर्ष की उम्र में भी लड़ने तथा विजय हासिल करने का साहस रखते थे. अन्याय विरोधी व स्वतंत्रता प्रेमी कुंवर सिंह कुशल सेना नायक थे. इन्हें बाबू कुंवर सिंह के नाम से भी जाना जाता हैं.

वीर कुंवर सिंह का जन्म नवम्बर 1777 में उज्जैनिया राजपूत घराने में बिहार राज्य के शाहाबाद (वर्तमान भोजपुर) जिले के जगदीशपुर में हुआ था. इनके पिताजी का नाम राजा शाहबजादा सिंह और माता का नाम रानी पंचरतन देवी था. इनका परिवार महाराजा भोज का वंशज था. इनका विवाह राजा फ़तेह नारियां सिंह (मेवारी के सिसोदिया राजपूत) की बेटी से हुआ था. जो मेवाड़ के महाराणा प्रताप के वंशज थे.

Similar questions