Kumbh mela par nibandh with hedding in hindi
Answers
कुम्भ मेला: विविधता में एकता का प्रतीक
भारत का कुंभ मेला सभी देशी, विदेशी धार्मिक लोगों को आकर्षित करता है | इस मेले में सभी जाति, पंथ के लोग शामिल होते हैं | भारत का कुम्भ मेल विविधता में एकता का एक उत्कृष्ट उदाहरण है |
क्या है इतिहास ?
पुराणों के अनुसार जब अमृत प्राप्त करने के लिए देवताओं और दानवों ने समुद्र मंथन किया तब समुद्र से अंतिम रत्न अमृत निकला था | इस अमृत के लिए देवताओं और दानवों में युद्ध हुआ |
बताया जाता है की धरती पर चार स्थानों पर अमृत की बूंद गिरी | वे स्थान आज भी पवित्र माने जाते हैं |
स्थान हैं हरिद्वार, प्रयाग, नाशिक और उज्जैन |
कुम्भ मेला प्रत्येक 12 वर्ष में एक बार लगता है | कुम्भ मेले में करोड़ों श्रद्धालु शामिल होते हैं | इस मेले के दौरान गंगा नदी में नहाने का बहुत अधिक महत्व है |
गंगा नदी दिव्य है | यह आध्यात्मिक नदी है | हिन्दू मान्यता के अनुसार "जो व्यक्ति कुम्भ मेले में भाग लेते हैं और गंगा नदी में स्नान करते हैं वे सांसारिक बंधनों से मुक्त होकर मोक्ष प्राप्त करते हैं |"
Related Question:
नयनार और अलवार कौन है
https://brainly.in/question/3812008