Hindi, asked by wwwsampurnasegal23, 10 months ago

kuposan ka sikar in hindi​

Answers

Answered by mannamrakesh12
1

सीकर. प्रदेश में बच्चों के कुपोषण को दूर करने के लिए चिकित्सा विभाग ने एक माह की कार्य योजना तैयार की है। प्रदेश के सभी जिलों में आशा सहयोगिनी एक मार्च से एक माह तक के लिए अभियान चलाएगी। अभियान के तहत आशा सहयोगिनी छह माह से पांच वर्ष तक के सभी बच्चों की बांह की जांच मॉक टेप के माध्यम से करेगी। मॉक टेप में बच्चों की बांह 11.5 सेंटीमीटर से कम पाई जाती है तो ऐसे बच्चों को कुपोषित उपचार केन्द्र पर रैफर कर उपचार करवाया जाएगा। अभियान की पूरी जिम्मेदारी जिला स्तर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी व जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी को सौंपी गई है।

मार्च के पूरे महीने चलेगा यह अभियान

कुपोषित बच्चों के लिए प्रदेश में मार्च में पूरे महीने यह अभियान चलाया जाएगा। अभियान के दौरान सभी जिलों से प्रतिदिन स्क्रेनिंग के बाद कुपोषित बच्चों की संख्या व कुपोषित बच्चों को उपचार केन्द्र में भेजने की जानकारी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य निदेशालय को भेजी जाएगी। प्रतिदिन रिपोर्ट नहीं भेजने पर निदेशालय की ओर से जिलों में जांच के लिए टीम भी भेजी जाएगी। जिससे अभियान के दौरान कोई बच्चा कुपोषित नहीं रहे।

Similar questions