Hindi, asked by manyaaa3293, 1 year ago

Kursi aur mej samvad lekhan

Answers

Answered by ayanhusain92
22
yes I hope the answer is correct
Answered by vilnius
60

कुर्सी: मेज आज तो तुम कुछ साफ दिखाई दे रही हो I तुम्हारा कांच भी बहुत चमक रहा है I

मेज: हाँ हाँ I तुम बिल्कुल सही कह रहे हो I आज मैं नहा धोकर सजी हुई महसूस कर रही हूं I

कुर्सी: तो फिर बताओ आज तुम क्यों इतनी सजी हो ?

मेज: क्योंकि आज हमारे घर पर मेहमान आने वाले हैं I जो तुम पर आकर बैठेंगे और मुझ पर उनके खाने की थाल होंगे I

कुर्सी: हां सो तो है I पर मुझे लगता है कि कीमत तुम्हारी किसी भी घर में एक कुर्सी से बहुत ज्यादा है क्योंकि मेज को साफ सफाई से रखते हैं और कुर्सी पर कोई ध्यान नहीं देता है I

मेज: नहीं तुम्हारा यह मानना बिल्कुल गलत है क्योंकि बिना कुर्सी के मेज किसी काम की नहीं है I अगर कुर्सी ही नहीं होगी तो लोग मुझ पर खाना रखकर करेंगे ही क्या ?

कुर्सी: हां कह तो तुम ठीक ही रही हो वैसे I

मेज: हां तो तुम अपना मन छोटा मत करो I

Similar questions