Hindi, asked by harkirat9436, 1 year ago

Kusangati ki haniyo ko lekar do mitro ke beech samvad likho

Answers

Answered by ashishkumaryadav17
9

Answer:

kusangati ki lekar do mitro beech me acchi sangati nahi hoti hai

Answered by Priatouri
10

कुसंगति की हानियों पर संवाद

Explanation:

राम: अरे भाई राम तुमने राघव को देखा वह कैसा हो गया है?

श्याम: हाँ भाई। पहले तो उसने बस विद्यालय आना ही छोड़ा था लेकिन अब तो वह बुरी आदतों में पड़ गया है। अब वह धूम्रपान करना सीख गया है ।

राम: पर ये सब बदलाव उसमे आए कैसे?

श्याम: अरे भाई वह अपने आसपड़ोस के लड़को के साथ रहता था जो न तो कभी विद्यालय जाते हैं और हमेशा गलत काम करते हैं  

राम: हाँ अब कुसंगति में पड़ेगा तो उसकी हानियाँ तो भुगतनी ही पड़ेंगी ।

श्याम: हाँ भाई उसका तो भविष्य खराब हो गया अब ।

राम: हाँ न उसे अब कहीं कोई नौकरी पर ही रखेगा और न ही उसे जीवन में कभी सफलता मिल पायेगी।

ऐसे और संवाद पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले :  

माँ और बेटे में हुई दुरभाष बातचीत को संवाद के रूप में लिखिए

brainly.in/question/2858687

Similar questions
Math, 6 months ago