Hindi, asked by Avhir78161, 9 months ago

Kushal ka भवाचक sangya kya hai

Answers

Answered by apeksha1131
38

Answer:

कुशल का भाववाचक sangya कौशल

Answered by bhatiamona
0

कुशल की भाववाचक संज्ञा क्या है ?

कुशल की भाववाचक संज्ञा :

कुशल

भाववाचक संज्ञा : कुशलता

व्याख्या :

जिन शब्दों से किसी पदार्थ की अवस्था, दशा या भाव का बोध होता है, उन्हें भाववाचक संज्ञा कहते हैं।

जैसे, अच्छाई, सफलता, बुराई, पढ़ाई, मिठास, अपनत्व, मित्रता आदि।

भाववाचक संज्ञा व्यक्ति, वस्तु अथवा पदार्थ की अवस्था का बोध कराती है।

संज्ञा व्याकरण की भाषा में उन शब्दों को कहते हैं, जो किसी व्यक्ति, वस्तु अथवा स्थान या उसके नाम के प्रकट करते हैं।

संज्ञा के पाँच भेद होते हैं :

  • व्यक्तिवाचक संज्ञा
  • जातिवाचक संज्ञा
  • भाववाचक संज्ञा
  • समूहवाचक संज्ञा
  • द्रव्यवाचक संज्ञा

#SPJ3

——————————————————————————————————————

कुछ और जानें :

बच्चा , बूढ़ा , नगर और सुन्दर शब्दों की भाववाचक संज्ञा लिखिए।

https://brainly.in/question/33059719

राष्ट्र की भाववाचक संज्ञा बनाइये।

https://brainly.in/question/18545155?msp_srt_exp=6

Similar questions