Kya aapko prakrithik drushy aakarshit karte hai? Apne vichar likhiye.
Answers
हाँ, मुझे प्रकृति देखकर बहुत अच्छा लगता है, पेड़ हमें बहुत ताज़ी हवा देते हैं और एक आश्रय के फूल बहुत सुंदर होते हैं और उनकी महक भी बहुत अच्छी होती है
Explanation:
प्रकृति पूर्ण रूप से मनुष्य के लिए वरदान ही हैं. जिसने मानव जीवन के लिए सम्पूर्ण संसाधन बिना किसी शुल्क के उपभोग करने के लिए प्रदान किये हैं.
अपने स्वार्थी मन के वशीभूत मानव ने प्रकृति का उपयोग अपने अधिकाधिक विकास के लिए किया यहाँ तक तो ठीक है मगर अपने निजी हितों के लिए वह कुदरत प्रदत्त संसाधनों का इस कदर इस्त्मोल करने लगा है जिससे प्रकृति का संतुलन भी डगमगा गया हैं. यही वजह है कि हमें प्रकृति का अभिशाप तथा वीभत्स रूप भी देखने को मिलता हैं.
ये सब मनुष्यजनित कारण ही है जिन्होंने आज जल वायु का संतुलन बिगाड़ कर रख दिया है तथा वह विकास की अंधी होड़ में यह भी भूल गया है कि वह अपने ही पैरों पर कुल्हाड़ी मार रहा हैं. आधुनिकता के जमाने ने प्रकृति की सुंदरता को समाप्त कर अपने विकास के राह खोजने आरम्भ कर दिए हैं.
hope this answer have helped you
please do follow me